बदायूं, जून 8 -- अरिहंत वृक्षारोपण समिति की ओर से शनिवार को पदमांचल जैन मंदिर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री डीपी भारती और उनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख अंबियापुर रेखा भारती ने पौधरोपण किया। कहा, वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना अधिक वन क्षेत्र होगा तो बरसात भी उतनी ही अधिक होगी। प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है कि पौधारोपण अभियान में हिस्सा लें और लगाए गए पौधे को संरक्षित भी करे। इस मौके पर प्रशान्त जैन, विष्णु असावा, प्रमोद गोस्वामी, मृगांक जैन, देव ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...