भभुआ, नवम्बर 24 -- छात्रावास के पास कचरा डंप करने से छात्र, यात्री, चालक, राहगीर, ग्रामीण त्रस्त सांस, दमा, यक्षमा, फेफड़ा के मरीजों को हो रही परेशानी, खांसी होने लग रही (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर की पश्चिम सीमा सुवरा नदी के उसपार जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के पास ही कचरा डंप करने से हर तबका त्रस्त है। कचरे के ढेर से अक्सर धुआं उठते देखा जाता है। कचरे की दुर्गंध व धुआं न सिर्फ हवा को खराब कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों के साथ राहगीर, यात्री, चालक, पास के कल्याण छात्रावास में रहनेवाले छात्र परेशान हो गए हैं। यह कचरा भभुआ-चैनपुर पथ के बगल में फेंका जा रहा है। इसी पथ से श्रद्धालु व पर्यटक मुंडेश्वरी धाम, हरसुब्रह्म धाम, करकटगढ़, जगदहवां डैम, तेल्हाड़ कुंड जैसे पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। यह पथ उत्तर प्रदेश को जोड़ता है। बताया...