दरभंगा, अक्टूबर 31 -- दरभंगा। स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज में आईक्यूएसी एवं विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में द साइंस ऑफ द स्काई : हाउ द एटमोस्फेयर एंड क्लाउड्स वर्क विषय पर सेमिनार का आयोजन गुरुवार को प्रधानाचार्य डॉ. शंभु कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।प्रधानाचार्य डॉ. यादव ने कहा कि हम सबको यह जानना जरूरी है कि वातावरण में बादल का निर्माण कैसे होता है। आज तक ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश को ईश्वरीय कृपा मानते हैं, लेकिन सबों को यह समझना होगा कि यह वातावरणीय कारक पर निर्भर करता है। बदलते पर्यावरण व बढ़ते प्रदूषण के दौर में अब इसका अंसतुलन बढ़ता जा रहा है, जिसका प्रभाव हम देखते हैं कि रेगिस्तान के क्षेत्र में बारिश हो रही है और जहां सदैव बारिश होती थी वहां सूखा पड़ रहा है। मुख्य वक्ता डीएसटी इंस्पायर संकाय सदस्य सह भारतीय उष्णकटिबंधीय...