पौड़ी, नवम्बर 27 -- देवाल विकास खंड के वाण गांव में प्रसिद्व लाटू मंदिर के कपाट शीतकालीन छह माह के लिए 4 दिसंबर को पूरे विधिविधान रीति रिवाज पैराणिक मान्यताओें के अनुसार शुभ मूर्हुत पर बंद किए जाएंगे। ग्राम सभा में ग्राम प्रधान नंदली देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर के कपाट बंद करने का मू्र्हुत निकाला गया हैं। मंदिर के पुजारी खीम सिंह नेगी ने कहा कि लाटू मंदिर के कपाट से पहले यज्ञ हवन किया जाएगा। लाटू मंदिर के कपाट 6 माह बाद वैशाख पूर्णिमा को खोले जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा बिष्ट, मंदिर समिति के उपाध्यख हीरा सिंह पहाड़ी, सचिव खिलाफ सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बुग्याली, महिला मंगल दल अध्यक्ष नंदी देवी, देवेन्द्र पंचोली, सुरेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...