हाथरस, नवम्बर 27 -- हसायन। विकासखंड क्षेत्र के गांव बांण अब्दुलहईपुर के माजरा हईपुर के निकट रसूलपुर व गांव हईपुर के काशतकारों के द्वारा चकबंदी कार्य प्रक्रिया के दौरान उडान चक बनाए जाने को लेकर आमरण अनशन तीसरे दिन भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष की पहल पर चकबंदी विभाग के अधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हो गया। बांण अब्दुलहईपुर में चकबंदी विभाग के द्वारा चकबंदी की कार्य प्रक्रिया कर कुछ काश्तकारों के उडान चक बना दिए गए थे। उडान चक बनाए जाने के कारण गांव हईपुर व रसूलपुर के काश्तकारो ने सोमवार से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया गया।आमरण अनशन स्थल पर खुफिया विभाग के एलआईयू पुलिस कर्मी जितेन्द्र कुमार,गौरव कुमार ने समस्या को सुना। काश्तकारों की समस्या सुने जाने के बाद तीसरे दिन अनिश्चित कालीन आमरण अनशन स्थल पर चार काश्तकारों के पास भारतीय किसान यूनियन भा...