सहरसा, जुलाई 30 -- कहरा। सावन माह के तीसरे सोमवारी के शाम देवना स्थित वाणेश्वर नाथ शिवलिंग का भव्य आकर्षक श्रृंगार किया गया। विभिन्न प्रकार के सुगन्धित फुलों के माला से शिवलिंग का काफी ऊँचा एवं आकर्षक भव्य श्रृंगार किया गया। तेज बारिश होने के बावजूद वाणेश्वर नाथ शिवलिंग का श्रृंगार पूजा देखने दर्जनों गांव के सैकड़ो श्रद्धालु देर शाम तक मन्दिर परिसर में जमे रहे। श्रृंगार पूजा में देवानन्द झा, सुरेश झा, बच्चन झा, उपेन्द्र झा, ललित झा, योगेन्द्र झा, विद्याकर झा,शंभु झा, सुमन झा सहित अन्य पुजारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...