मथुरा, नवम्बर 8 -- अमरनाथ विद्याश्रम में वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों की फ्यूचरप्रेन्योर प्रदर्शनी हमारा बाजार ने सबको अचंभित कर दिया। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त जगप्रकाश ने रचनात्मक तथा क्रियाशील मॉडल्स की प्रशंसा कर कहा कि यहां के विद्यार्थियों में भविष्य के उद्यमियों की झलक है। शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने विद्यार्थियों की सराहना कर कहा कि बच्चों ने मॉडल निर्माण में आधुनिक सोच का प्रयोग किया है। फोर्ड कंपनी के पूर्व जीएम विक्रम सिंह, पुलिस अधिकारी अंशुल आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। प्रधानाचार्य डा. अरूण वाजपेयी ने प्रदर्शनी के मॉडल की प्रशंसा कर कहा कि इसमें विद्यार्थियों ने अपनी क्रियेटिविटी को आधुनिक तकनीक से जोड़कर चमत्कार किया है। आज भी प्रदर्शनी अवलोकन के लिए खुली रहेगी...