मुरादाबाद, फरवरी 11 -- रेलवे वाणिज्य विभाग की टीम ने मंगलवार को स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 23 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। मंडल स्तर पर बीके शर्मा और स्टेशन पर डीसीआईटी विजयंत शर्मा के नेतृत्व में 23 टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ के जितेन्द्र त्यागी ने अभियान पूरा किया। बिना टिकट यात्रा करने वाले 102 यात्रियों से Rs.58355 रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि, ट्रेन में गन्दगी फैलाने सहित अन्य मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई की गई। टीम ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शहीद, नैनी जनशताब्दी, राज्यरानी, वंदे भारत, कुंभ, पंजाब मेल, गरीब रथ, जनसाधारण, हिमगिरी, अवध-असम, उदयपुर वीकली, राप्तीगंगा, पूर्णागिरी जनशताब्दी सहित लोकल और स्पेशल गाड़ियों में टिकटों की जांच की गई। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत ट्रेनों की जांच क...