हाथरस, जुलाई 9 -- जीएसटी की समस्याओं पर डिप्टी कमिश्नर को वाणिज्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो जीएसटी समस्याओं पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने वाणिज्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन वाणिज्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में उठाईं व्यापारियों की समस्या हाथरस। आगरा रोड़ स्थित जीएसटी कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा जीएसटी डिप्टी कमीशनर को व्यापारियों की समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को सम्बोधित करते हुए दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों पर की गई कार्यवाही से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह ज्ञापन प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आवाहन पर दिया गया। व्यापारियों द्वारा वाणिज्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन में ...