मथुरा, अप्रैल 29 -- परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका पांच वर्ष तक केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर नौकरी करती रही। प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद शिक्षिका ने शिक्षण कार्य करने के स्थान पर लम्बी छुट्टियां ले लीं। बीएसए द्वारा की गई बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद शिक्षिका ने बीएसए पर गंभीर आरोप लगा दिए। महिला आयोग द्वारा जवाब मांगने पर बीएसए ने शिक्षिका के आरोपों का जवाब महिला आयोग को भेजा है। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नगला सपेरा विकास खण्ड छाता में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत मधु सिंह 1 मार्च 2019 को पांच वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर वाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली के लिए कार्यमुक्त की गई थीं। पांच वर्ष बाद मधु सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय नगला सपेरा में कार्यभार ग्रहण किया। शिक्षिका द्वारा की गई शिकायत पर ब...