कटिहार, मई 21 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल के बारसोई-एनजेपी रेलखंड पर अवस्थित दालकोला रेलवे स्टेशन पर तैनात वाणिज्य पर्यवेक्षक जाहिद सिद्दकी की मौत हो गई । घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता दिवंगत रेल अधिकारी के घर पर पहुंच कर घटना के प्रति दुख जताया। मौके पर सीनियर डीसीएम ने कहा कि इस दुख के घड़ी में मृतक के आश्रितों के साथ पूरे रेलवे परिवार है। रेलवे के ओर से मिलने वाली सभी प्रकार की आर्थिक मदद की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...