गोंडा, अगस्त 29 -- गोण्डा, संवाददाता। मध्यांचल के वाणिज्य निदेशक योगेश कुमार गुरुवार को अचानक गोण्डा पहुंच गए। उन्होने यहां खरगूपुर उपकेन्द्र पहुंचकर लगे शिविर का जायजा लिया स्मार्ट मीटरों की प्रगति के अलावा राजस्व स्थितियों की जानकारी ली। उनके साथ मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ, एसई एसके लोहाट भी रहे। इस दौरान कैंप में उपभोक्ताओं से बिजली की सहूलियतों के बाबत जानकारी ली। वाणिज्य निदेशक योगेश कुमार जिले में भ्रमण करते हुए इसके बाद उपखंड मीटर कार्यालय गोण्डा, नवाबगंज व मनकापुर में स्मार्ट मीटरों की प्रगति की रिपोर्ट ली। मौके पर सभी एई मीटर मोजूद रहे। निदेशक वाणिज्य ने स्मार्ट मीटरों को लगाने के बाबत दिशा निर्देश भी दिये। वहीं फीडर मैनेजरों को कई तरह के टिप्स दिये। निरीक्षण के दोरान एव राधेश्याम भास्कर, एक्सईएन राम शबद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्...