दरभंगा, मई 17 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। वाणिज्य के क्षेत्र में अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं। केवल जरूरत है संभावनाओं की पहचान कर उन्हें अवसर के रूप में परिणत करने की। परंपरागत वाणिज्य शिक्षण में नई शिक्षा नीति 2020 के लक्षित उद्देश्यों के साथ-साथ नवीन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों का समावेश भी जरूरी है। ये बातें शुक्रवार को लनामिवि के पीजी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. एचके सिंह ने कही। पीजी वाणिज्य व व्यवसाय प्रशासन विभाग में 'नई सदी में वाणिज्य संकाय : चुनौतियां एवं अवसर विषयक दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन सत्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। आयोजन सचिव वाणिज्य व व्...