दुमका, दिसम्बर 4 -- दुमका, प्रतिनिधि। डिजिटल: एएन कॉलेज दुमका में चार दिवसीय बहुविषयक अंतर विभागीय सेमिनार के तीसरे दिन सामाजिक जीवन में वाणिज्य की उपयोगिता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने किया। मंच का संचालन करते हुए डॉ. अमर नाथ सिंह ने सेमिनार की विषय वस्तु का नई शिक्षा नीति के सन्दर्भ में महत्त्व पर प्रकाश डाला l वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभय प्रसाद सिंह ने अपने व्याख्यान में वाणिज्य की उपयोगिता विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया। वक्ता के रूप में डॉ. चंद्रभानु प्रताप सिंह ने हमारे दैनिक जीवन में वाणिज्य की उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...