मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राज्य वाणिज्य कर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में पान मसाला जब्त किया। वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त सह सचिव संजय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। सिंह ने बताया कि जीएसटी की चोरी रोकने के लिए पूरे प्रदेश में विभाग के अन्वेषण ब्यूरो की मदद से अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की गई। इस दौरान 50 बोरी पान मसाला पकड़ा गया। जब्त माल जूरन छपरा इलाके के एक व्यवसायी का बताया जा रहा है। बताया कि जब्त सामान ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन द्वारा बिना किसी वैध दस्तावेज के रेलवे पार्सल के माध्यम से लाया जा रहा था। बिना जीएसटी का भुगतान किए माल लाए जाने की सूचना पर विभाग के पटना अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने इस छापेमारी को अंजाम दिया। जब्त माल...