मधुबनी, अगस्त 30 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। वाणिज्य कर विभाग ने 5.44 करोड़ का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम बेनीपट्टी व बिस्फी के चार व्यवसायियों के ठिकाने पर एक साथ शुक्रवार शाम छापा मारा। जांच में फर्जी बिक्री बिल दिखाकर इनपुट टैक्स क्लेम लेने का आरोप है। फर्जीवाड़े में दिल्ली एवं हरियाणा के व्यवसायियों के भी शामिल होने की पुष्टि हुई है। छानबीन अभी भी जारी है। शुक्रवार रात आइबी अधिकारियों के लौटने के बाद शनिवार को राज्य कर उपायुक्त प्रेमचंद भारती ने बताया कि वाणिज्य-कर विभाग के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो पटना के संज्ञान में फर्जीवाड़ा एवं सरकार के राजस्व को क्षति पहचाने का मामला सामने आने के बाद चार प्रतिष्ठानों पर रेड हुई है। उन्होंने बताया कि वाणिज्य कर विभाग के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा दरभंगा प्रम...