समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- समस्तीपुर। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने सोमवार को समस्तीपुर जंक्शन मिथिलांचल एक्सप्रेस के वीपी कोच से लगभग 200 बंडल रेडीमेड गारमेंट्स व अन्य सामान जब्त किया। ये सभी माल बिना वैध कागजातों के अवैध रूप से परिवहित किए जा रहे थे। राज्य कर आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, बिहार, पटना के निर्देश पर जीएसटी अन्वेषण ब्यूरो पटना और समस्तीपुर की संयुक्त टीम ने यह इनफोर्समेंट कार्रवाई की। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन के माध्यम से बड़ी मात्रा में करदेय माल बिना चालान व दस्तावेजों के भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर समस्तीपुर जंक्शन पर जांच अभियान चलाया गया, जिसमें मिथिलांचल एक्सप्रेस के पार्सल कोच से माल की जब्ती की गई। जांच में पाया गया कि जब्त किए गए रेडीमेड गारमेंट्स व अन्य सामग्री से संबंधित कोई वैध बिल या कर दस्तावेज उपलब्ध नह...