मधुबनी, सितम्बर 1 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी अनुमंडल के चार प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार को एक साथ की गई इंटेलिजेंस ब्यूरों(आईबी) की छापेमारी में 5.44 करोड़ वाणिज्य कर की फर्जीवाड़ा में स्थानीय एक दवा व्यवसायी एवं झंझारपुर के तथाकथित एक सीए का नाम जांच के घेरे में है। संबन्धित प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी के समय आईबी की टीम ने प्रतिष्ठान में उपलब्ध सामानों की सूची एवं बयान रिकॉर्ड कर अपने साथ ले गया है। दिये गये बयान रिकॉर्ड में आरोपित प्रतिष्ठान के मालिकों ने स्पष्ट रूप से बताया है कि वे अपने जीएसटी नम्बर का कभी उपयोग ही नही किया है। स्थानीय एक व्यवसायी जो जीएसटी रिटर्न भरता था वे अपने को सीए कहकर उनलोगों का आईडी पासवर्ड रखे हुआ था। केवल वे उनसे ओटीपी मांगाता था और वे लोग ओपीटी दे देते थे। रहमानिया टे्रडर्स बसैठ करहरा के प्रोपराइ...