गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल स्थित वाणिज्य कर विभाग में तैनात चपरासी संजय कुमार (40) की मौत छत से फिसलने से ही हुई थी। इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। दरअसल संजय नशे की हालत में वाणिज्य कर भवन के छत पर पहुंचा और टहलने लगा। छत पर कूड़ा एकत्रित होने के चलते वहां फिसलन हो गई थी। इससे वह अपना संतुलन खो बैठा और वह नीचे जा गिरा। जिससे हादसे में उसकी मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। राजघाट क्षेत्र के खुर्रमपुर निवासी संजय कुमार पत्नी राजकुमारी व चार बच्चों जया, नैनसी, गौरव व निखिल के साथ पिछले 10 साल से खोराबार के डांगीपार पकवा में रहते थे। उन्हें मृतक आश्रित पर वाणिज्य कर विभाग में चपरासी की नौकरी मिली थी। संजय शराब का लती था। बुधवार करीब चार बजे वह हाफ प...