मऊ, मार्च 5 -- मऊ। ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) राज्य कर, आजमगढ़ संभाग श्रीराम सरोज ने मंगलवार को राज्यकर वाणिज्य कर कार्यालय में जीएसटी सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। सरकार ने एमनेस्टी टैक्स में 31 मार्च तक ब्याज और अर्थदंड में शतप्रतिशत छूट का ऐलान किया है। इसी के मद्देनजर ज्वाइंट कमिश्नर ने एमनेस्टी स्कीम-2024 को सफल बनाने के लिए राज्य कर कार्यालय में व्यापारियों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं और टैक्स प्रोफेशनल के साथ बैठक की। ज्वाइंट कमिश्नर श्रीराम सरोज ने बताया कि जीएसटी के वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 तक के धारा-73 के अंतर्गत न्याय निर्णयन के मामलों में यदि व्यापारी द्वारा केवल टैक्स जमा कर दिया जाए तो उन्हें ब्याज एवं अर्थदण्ड से पूर्णरूपेण छूट मिल जाएगी। बताया कि मऊ जनपद में एमनेस्टी स्कीम के कुल 578 मामले हैं। जिनमें टैक्स 10.18 करोड़,...