जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर। वाणिज्य कर कर्मचारी संघ की बैठक साकची स्थित वाणिज्य कर कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं संघ के संस्थापक चंदन कुमार मित्रा, उमेश कुमार दुबे और पूर्व सचिव अजय कुमार चौधरी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इन्हें संघ का अभिभावक मानते हुए सदस्यों ने विभाग से अपनी जायज मांगों को आगे बढ़ाने की रणनीति पर सुझाव और मार्गदर्शन प्राप्त किया। बैठक की अध्यक्षता महामंत्री सुबोध कुमार ने की। इस दौरान प्रमंडलीय अध्यक्ष विशाल कुमार राम, सचिव मनोज राय और कोषाध्यक्ष लाडले हसन भी मौजूद रहे। वरिष्ठ सदस्यों ने संगठन को मजबूती देने और लंबित मांगों को लेकर ठोस पहल की आवश्यकता पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...