बोकारो, सितम्बर 12 -- नगर के कैंप दो स्थित कार्यालय में बोकारो वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार और सचिव अंजनी कुमार रूपक के नेतृत्व में राज्य कर संयुक्त आयुक्त संजय कुमार गुप्ता को गुलदस्ता देखकर स्वागत किया। मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने अधिवक्ताओं और व्यापारियों की समस्याओं से राज्य कर संयुक्त आयुक्त को अवगत कराया। साथ ही महीना में एक बार बैठक कर अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनने और निदान करने का आग्रह किया। राज्य कर संयुक्त आयुक्त संजय कुमार गुप्ता ने प्रतिनिध मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों को आश्वासन दिया कि आपकी हर समस्या का समाधान होगा। अपनी समस्या को लेकर हर समय मिल सकते हैं। जिसमें प्रयास होगा कि आपकी हर समस्या का समाधान हो। प्रतिनिधिमंडल में एके सिन्हा,डीएल श्रीवास्तव,सुनील कुमार राय,कमल कुमार सिन्...