गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर। चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। श्री सिंघानिया ने कुछ अधिकारियों का नाम और मोबाइल नंबर पर हुए वार्तालाप के आधार पर उत्पीड़न की शिकायत की है। अध्यक्ष का कहना है कि व्यापार बंधु से लेकर आईजीआरएस पर शिकायत का कोई असर नहीं है। अधिकारियों के भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष का कहना है कि अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा नहीं हो पा रहा है तो इच्छा मृत्यु की अनुमति मिलनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...