मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीयन मिर्जापुर की जिला इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को जीएसटी की विसंगतियों के खिलाफ वाणिज्यकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आह्वान पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही से आ रही कठिनाइयों के निस्तारण के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर को सौंपा। जिलाध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा कि जीएसटी आर 1 फाइल करते समय बी-2 बी व बी-2 सी के लिए एचएसएन समरी अलग-अलग मांगी जा रही है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। इससे व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। कहा कि सेन्ट्रल जीएसटी कार्यालय की ओर से 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 तक पांच वर्षों की सूचनाएं व कागजात 15 दिन का समय देकर मांगे जा रहे...