जहानाबाद, जुलाई 16 -- मेडिकल कैंप वाटर प्रूफ नहीं रहने और दवाएं गीला रहने पर जतायी नाराजगी व्यवस्था को लेकर दिए कई दिशा निर्देश मखदुमपुर, निज संवाददाता। वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल अभिषेक करते हैं। जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं वाणावर पहाड़ स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार, जहानाबाद विधायक सुदय यादव, घोसी विधायक रामबली सिंह पहुंचे। मौके पर तीनों विधायकों ने श्रद्धालुओं एवं मौजूद सुरक्षा कर्मियों एवं दंडाधिकारियों से बात कर विधि व्यवस्था सहित अन्य इंतजाम का जायजा लिया। इस मौके पर मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार ने कहा कि वाणावर पहाड़ स्थित सिद्धेश्वर नाथ...