नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रॉबर्ट वाड्रा के बचाव करने एवं असम के मुख्यमंत्री को जेल भेजने के बयान के लिए शुक्रवार को तीखी आलोचना की। पार्टी प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा को भूमि सौदे मामले में सही ठहराना दिखाता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वाड्रा के बारे में पूरी जानकारी थी। राहुल गांधी के असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को दी गई धमकी पर सिन्हा ने कहा कि इससे साफ है कि कांग्रेस अब भी 1975 की आपातकाल की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाई है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रॉबर्ट वाड्रा का खुलकर समर्थन किया है। राहुल गांधी का कहना है कि उनके परिवार को पिछले 10 वर्षों से परेशान किया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि ईडी द्वार...