देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। पृथ्वी की अंदरुनी सतह से लेकर हिमालय की पर्यावरणीय चुनौतियों को लेकर वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान में बुधवार तीन दिनी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय राइज: रेसिजिएंट इनोवेशन फॉर सस्टेनेबल अर्थ पर केन्द्रित है। जिसमें 200 से अधिक शोध संस्थानों के युवा शोथार्थी हिस्सा ले रहे हैं। भारत सरकार के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के सदस्य दिनेश कुमार असवाल रहे। अपने सम्बोधन में उन्होंने युवाओं से भू विज्ञान के हरेक क्षेत्र में काम करने की जरुरत बताई। सेमिनार में पृथ्वी विज्ञान की जटिलता को समझाने के लिए युवा शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र पढ़े गए। मौके पर वाडिया के निदेशक डॉ.विनीत गहलोत, प्रो.सुनील बाजपेयी, डॉ.अनिल कुमार, डॉ.सुदीप्तो सरकार, डॉ.छवि पांडेय, डॉ.परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...