देहरादून, फरवरी 28 -- वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार को लेकर युवाओं को सशक्त बनाने की राष्ट्रव्यापी थीम को लेकर ओपन डे का आयोजन किया गया। विज्ञान दिवस पर विभिन्न विवि, महाविद्यालय और स्कूली छात्रों और आम जनमानस के लिए वाडिया के भू-वैज्ञानिक संग्रहालय सभी प्रयोगशालाओं को खोला गया था। एसपी नौटियाल संग्रहालय और प्रमुख प्रयोगशालाओं का छात्रों ने भ्रमण किया। स्टेबल आइसोटोप, एक्सआरएफ, एक्सआरडी, रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी, जल रसायन विज्ञान, आयन क्रोमेटोग्राफ, भूकंपमापी तकनीक आदि उपकरणों और तकनीकों को संस्थान के वैज्ञानिकों के निर्देशन में समझने का अवसर मिला। संस्थान में शोध छात्रों को स्कूल कॉलेज के छात्रों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, नारा लेखन प्रतियोगिता, युवा ...