मऊ, अगस्त 24 -- मऊ। थाना कोपागंज पुलिस टीम ने रिश्तेदार बनकर विदेश में फंसे जाने के नाम पर मदद को लेकर वाट्सऐप काल करके धोखाधड़ी करने वाले फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना कोपागंज क्षेत्र के धवरियासाथ निवासी पीड़ित अमित सिंह ने शिकायत दर्ज कराया था। कोपागंज साइबर सेल पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ आकाश निवासी कालीबाग थाना कालीबाग बेतिया पोस्ट चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपित के पास से एक आधार कार्ड, एक पासबुक, एक डेबिट कार्ड और मोबाइल बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...