देवघर, फरवरी 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर कुंडा देवघर में शनिवार को महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रीता चौरसिया ,डॉ. के पल्लवी ,अनीता गुप्ता ,दिव्या वर्णवाल ,रूबी वर्णवाल व गायत्री मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती,ऊं और भारत माता तथा रानी अहिल्याबाई होल्कर के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पार्चण कर किया गया l मौके पर मुख्य अतिथि रीता चौरसिया ने कहा की माता का अपने बच्चों के प्रति तथा समाज के प्रति क्या-क्या कर्तव्य हैं तथा उन्हें अपने कर्तव्यों को किस प्रकार पूर्ण करना है। जिससे कि हमारा देश पितृसत्तात्मक से निकलकर मातृ सत्तात्मक बन सके। डॉ. के पल्लवी ने सभी माताओं को यह संदेश दिया कि हम पुत्र तथा पुत्री क...