गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम। वाटिका बिल्डर कार्यालय के बाहर शुक्रवार प्रदर्शन टल गया। यह प्रदर्शन सेक्टर-82 और 83 स्थित वाटिका फ्लोर के मालिकों को करना था। लोगों ने पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी तनावपूर्ण स्थिति बनने और जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर प्रदर्शन स्थगित कर दिया। आरोप है कि वाटिका बिल्डर ने करीब 400 परिवारों को साल 2017 में फ्लोर का कब्जा दे दिया था। अब तक इन फ्लोर का कब्जा प्रमाण पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने नहीं मिला है। ऐसे में इन फ्लोर की रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। ऐसा होने के कारण फ्लोर मालिक अपना फ्लोर बेच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग इसे खरीद नहीं पा रहे हैं। फ्लोर मालिक जच्चन मिश्रा ने बताया कि पिछले कई सालों से इस मांग को वाटिका बिल्डर के सामने रख रहे हैं, लेकिन हर ब...