मुंगेर, मई 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वास्ता वेश व कक्षा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की वाटिका, शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की छात्र छात्राओं के बीच आयोजित वास्ता वेश व कक्षा सज्जा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के सदस्य के रूप में शुभम कुमार केसरी, कुणाल कुमार एवं अंकित कुमार जयसवाल नें सभी कक्षाओं का मूल्यांकन कर अंक बांटा। सभी कक्षा के आचार्यो ने अपनी अपनी कक्षा के भैया बहनो का वस्ता वेश तथा अन्य सामग्री की जांच किया। वाटिका खंड में प्रथम स्थान कक्षा अरुण, कक्षा प्रथम द्वितीय जबकि कक्षा प्रभात को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शिशु मंदिर खंड में प्रथम स्थान कक्षा चतुर्थ, द्वितीय स्थान कक्षा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्या मं...