बदायूं, जुलाई 29 -- जल संरक्षण की दिशा में लघु सिचाई की ओर से सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। इन दिनों विभाग की ओर से सरकारी विभागों की बिल्डिंगों एवं सरकारी स्कूलों में रूफ टाप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार कराया जा रहा है। इसके माध्यम से बरसात का पानी जमीन में संरक्षित रहेगा। जल दोहन की वजह से वाटर लेबल दिनों दिन कम होता जा रहा है। इसी प्रकार से जल दोहन होता रहा और जल संरक्षण के लिए लोग जागरुक नहीं हुये तो आने वाले कल में लोगों को पानी की मुश्किल होगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भविष्य को ध्यान में रखते हुये जल संरक्षण की दिशा में तमाम योजनाएं संचालित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से सरकारी विभागों की बिल्डिंगों एवं सरकारी स्कूलों में रूफ टाप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैया...