भदोही, नवम्बर 24 -- औराई (भदोही), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर मार्ग उगापुर बाजार स्थित सूर्या कारपेट कालीन कंपनी में सोमवार को हृदय विदारक घटना घटी। वाटर सीवेज टैंक की सफाई एवं मोटर रिपेयरिंग को गए तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। उधर, डीएम शैलेष कुमार ने मजिस्ट्रेटीय एवं श्रम विभाग की टीम गठित करके जांच के आदेश दिए। उक्त कंपनी में कालीन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली काती के रंगाई का भी काम होता है। सोमवार को करीब साढ़े 10 बजे वाशिंग वाटर सीवेज टैंक की सफाई तथा मोटर को दुरुस्त करने के लिए औराई के कोठरा निवासी शिवम दुबे और राम सूरत यादव उर्फ जय मूरत तथा शीतला प्रसाद मिश्रा निवासी दयालपुर,औराई गए थे। काफी देर तक उनके बाहर ना आने पर राज किशोर तिवारी निवासी कन्धवार थाना रामपुर जनपद सीधी (मध्य प्रदेश)...