गोरखपुर, नवम्बर 26 -- पाली, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामडीह तोरनी ग्राम पंचायत के मेहदिया गांव में बार बार दो से तीन महीपे के लिए वाटर सप्लाई बंद होने परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर कारवाई की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार हर घर नल योजना के तहत ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया, ताकि ग्रामीणों को बराबर शुद्ध पेयजल मिल सके। रामडीह तोरनी में टैंक का निर्माण हुआ। उस गांव में वाटर सप्लाई बराबर चलती है, जबकि करीब एक किलोमीटर दूर हम लोगों के गांव में दो से तीन महिने तक वाटर सप्लाई बंद रहती है,जिससे हम ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पङता है। शिकायत के लिए जिस अधिकारी व टोल फ्री नंबर है उसपर अधिकारी फोन नहीं उठाते है। लिखित शिकायत के समस्या क...