मिर्जापुर, फरवरी 26 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। वन विभाग की तरफ से मंगलवार को ड्रमंडगंज वनरेंज कार्यालय पर उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम, भाजपा गड़बड़ा धाम मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह व जिला पंचायत सदस्य राकेश पुंज ने हरी झंडी दिखाकर वाटर शेड यात्रा के वाहन को रवाना किए। कंपोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज के बच्चों ने वनकर्मियों और ग्रामीणों संग जलसंचयन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी निकाली। बच्चों ने जल ही है जीवन की आस, इसे बचाने का करो प्रयास। बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार। हर ओर हरियाली हर ओर खुशहाली, करें जलसंरक्षण निभाएं जिम्मेदारी। आदि नारे लगाते हुए लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में वाटर शेड निर्माण के लिए जिला पंचायत सदस्य राकेश पुंज भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश स...