बदायूं, फरवरी 26 -- बिसौली, संवाददाता। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सिचौली में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटर शेड यात्रा महोत्सव कार्यक्रम किया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी सतीश चंद्र यादव एवं प्रधान सचिन यादव ने सार्वजनिक स्थल पर साफ सफाई कर श्रमदान किया। पंचायत घर पर पौधे लगाये। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा जल के महत्व को समझाया। जल संरक्षण कैसे किया जाए इसके बारे में विस्तार से बताया और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी। विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। न्याय पंचायत प्रभारी डॉ. शिवप्रताप पाराशरी ने फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी के बारे में बताया। प्राविधिक सहायक राजकुमार, राहुल वर्मा, चंद्रपाल, डॉ. देवेंद्र यादव, प्रगतिशील किसान मुकेश मि...