सीवान, मई 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। वाराणसी मंडल रेल प्रशासन की ओर से रेल यात्रियों की सुगम सुविधाजनक व आनन्ददायक रेल यात्रा के लिए निरन्तर प्रयासरत जारी है। इस क्रम में गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों व रेलवे कालोनियों में शुद्ध पेय जल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं जलापूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में नल के साथ - साथ वाटर कूलर, प्रमुख स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगायी गयी हैं जबकि समपार फाटकों पर हैंडपम्प की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...