बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं, संवाददाता। वाटर वूमेन शिप्रा पाठक द्वारा महाकुंभ के कार्यो पर लिखी किताब के अंग्रेजी संस्करण का लंदन की मेयर ने विमोचन किया। यह पुस्तक महाकुंभ की दिव्यता, इसकी सांस्कृतिक निरंतरता और नदी-आधारित भारतीय दर्शन के अद्भुत स्वरूप को विश्व पटल पर स्थापित करती है। लंदन में भारतीय संस्कृति का एक ऐतिहासिक क्षण उस समय दर्ज हुआ जब लंदन बरो ऑफ हैरो की मेयर ने पर्यावरणविद एवं पंचतत्व फाउंडेशन की संस्थापक शिप्रा पाठक द्वारा लिखित "महाकुंभ" पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन किया। मेयर ने कहा कि "महाकुंभ पुस्तक हमें भारतीय सनातन परंपरा की गहराइयों से परिचित कराती है। शिप्रा पाठक ने जिस स्पष्टता से भारतीय नदी पूजन संसद में भारतीय सनातन दर्शन और पर्यावरण चिंतन को प्रस्तुत किया है, वह सचमुच प्रेरणादायक है। विमोचन के दौरान 250 ...