आगरा, दिसम्बर 17 -- लॉकर की चाबी बनाने के बहाने घरों में घुसकर रुपये व आभूषण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिर अभियुक्तों को थाना कमलानगर पुलिस ने वाटर वर्क्स सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के नाम पुलिस ने रोमी सिंह नारंग उर्फ तजिंदर सिंह और जसपाल सिंह बताए हैं। दोनों मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक एक्टिवा स्कूटी, एक मोबाइल फोन और 460 रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न शहरों में किराये पर कमरा लेकर लॉकर की चाबी बनाने के बहाने घर वालों का ध्यान भटकाकर कीमती सामान चोरी करते थे। दोनों के खिलाफ पूर्व में प्रयागराज, कानपुर और अन्य जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...