पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। ट्रांसफार्मर में आई खराबी के बाद शहर के मोहल्ला साहूकारा और डोरीलाल की बिजली पूरी रात गुल रही। पूरी रात बिजली न होने के कारण दो हजार घरों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुनवाई न होने पर उपभोक्ताओं ने बाजार गेट उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद पहुंचे जेई ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। ट्रांसफार्मर सुबह पांच बजे ठीक हो सका। तब जाकर बिजली सप्लाई चालू हुई। इसके अलावा वाटर वर्क्स पर लगा ट्रांसफार्मर भी आग लगने के कारण फुंक गया। शहर के अन्य हिस्सों में बिजली सप्लाई की हालत खस्ता रही। उपभोक्ताओं ने बिजली व्यवस्था दुरस्त कराने की मांग की है। भीषण गर्मी के कारण शहर में बिजली व्यवस्था की हालत काफी खराब हो गई है। प्रतिदिन होने वाले लोकल फॉल्ट के कारण बिजली व्यवस्था खासी चरमराई हुई ...