गिरडीह, दिसम्बर 7 -- गिरिडीह। साल 2026 की मस्ती अभी से जिले के पर्यटकों पर चढ़ने लगी है, जबकि नए साल को दस्तक देने में 25 दिन बाकी हैं। इसके पूर्व जिले के बेहद चर्चित पर्यटन स्थल वाटर फॉल और खंडोली, स्थानीय पर्यटकों को अपनी ओर खींचने लगे हैं। शनिवार को दोनों पर्यटक स्थलों में सैर सपाटा और पिकनिक मनानेवालों की खूब भीड़ रही। पर्यटकों की भीड़ को देखकर इधर स्थायी दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। 07 दिसम्बर को रविवारी छुट्टी होने के चलते इन स्थलों पर अच्छी खासी भीड़ जुटने की संभावना है। भीड़ होने की आशंका पर इधर स्थायी पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा सख्त करने की तैयारी कर चुका है। 10 किमी में हैं दोनों पर्यटक स्थल वाटर फॉल और खंडोली की दूरी मुख्यालय से महज दस किलोमीटर के अंदर है। लिहाजा दोनों स्थलों में छोटे वाहन ऑटो व टोटो से भी पहुंजा जा सकता है। खंड...