महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के भैरहवां में स्थित एक वाटर पार्क में बीते माह नहाते समय नौतनवा के शाहिद अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले को लेकर नपा के पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान लगातार भैरहवा नगर पालिका प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे थे। भैरहवा नगर पालिका प्रशासन के एक्शन पर वाटर पार्क संचालक ने मृतक युवक के परिजनों को साढ़े आठ लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया और साथ ही वाटर पार्क के अंदर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का आश्वासन भी दिया। नौतनवा कस्बे के महेंद्र नगर निवासी 17 वर्षीय शाहिद अंसारी अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क में घूमने गया था। नहाने के दौरान अचानक वह पानी में डूबने लगा, लेकिन मौके पर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद न होने की वजह से उसकी हालत खराब हो गई। वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाय...