महाराजगंज, जून 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के महेंद्र नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर शाहिद अंसारी की नेपाल के भैरहवा वाटर पार्क में नहाते समय मौत हो जाने के मामले में पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान ने नेपाल के भैरहवा मेयर इश्तियाक अहमद को पत्र सौंप कर मामले में जांच कार्रवाई की मांग की है। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित वाटर पार्कों के मानकों की जांच कर भारतीय पर्यटकों के सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की गई है। मेयर ने मामले में तत्काल जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि नेपाल के वॉटर पार्क कि लापरवाही की वजह से किशोर शाहिद अंसारी की दर्दनाक मौत हुई है। जो भारतीय नागरिकों के लिए काफी दुखद है। वाटर पार्क के व्यवस्था की जांच होनी चाहिए और उसे तत्काल बंद करते हुए अन...