वाराणसी, जुलाई 5 -- पिंडरा, संवाद। पिंडरा स्थित एक वाटर पार्क में शुक्रवार शाम स्वीमिंग पूल में नहाते वक्त युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया। जिस वाटर पार्क में घटना हुई, उसका लाइसेंस भी नहीं है। सिंधोरा थाना क्षेत्र के भई गांव निवासी 30 वर्षीय अखिलेश कुमार अपने दो दोस्तों के साथ पिंडरा बाजार आया। पिंडरा बाजार स्थित एक वाटर पार्क में गए। स्वीमिंग पूल में तीनों नहाने लगे। इसी बीच अखिलेश डूब गया। अखिलेश के न दिखने पर उसके दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की। वह स्विमिंग पूल की तलहटी में डूबा दिखा। उसे स्विमिंग पूल से निकालने के बाद निजी अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। वाटर पार्क में कोई जीवन रक्षक नहीं था। अखिलेश ने डेढ़ वर्ष पहले ही प्रेम विवाह किया था और उससे एक लड़की है। वह मजदूरी करता था।...