पूर्णिया, जून 5 -- कसबा, एक संवाददाता। गढ़बनैली स्थित वाटर पार्क में छेडखानी को लेकर पार्क में मौजूद सैलानियों एवं वाटर पार्क के वॉलेन्टियर के बीच जमकर मारपीट हुई। घंटों वाटर पार्क रणक्षेत्र में तब्दील रहा। सूचना पर पहुंची कसबा पुलिस की टीम ने मामले को शांत कराया। वाटर पार्क में पहुंची महिलाओं ने आरोप लगया कि वाटर पार्क के अंदर पुरूष वॉलेन्टियर सुरक्षा के नाम पर छेडछाड़ करते हैं। बताया जाता है कि जब से गढ़बनैली में वाटर पार्क शुरू हुआ है। तब से वाटर पार्क में अराजकता की स्थिति बनी रहती है। अक्सर वाटर पार्क पहुंचे सैलानियों को परेशान किया जाता है। घटना को लेकर बताया जाता है कि केनगर व श्रीनगर प्रखंड से कई लोग परिवार के साथ गढ़बनैली वाटर पार्क पहुंचे थे। वाटर पार्क के अंदर पानी में स्लाईड करने के दौरान एक पुरूष वॉलेन्टियर के द्वारा एक युवती...