नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- गर्मी के मौसम में घूमने फिरने की एक जगह जहां जाने के लिए बच्चे और बड़े कभी मना नहीं करते वह है वाटर पार्क। गर्मी की छुट्टी के दौरान ज्यादातर लोग वाटर पार्क में परिवार या फिर दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए जाते हैं। ये एक ऐसी जगह है जहां पर बच्चे भी फुल एंजॉय करते हैं। वॉटर पार्क का ठंडा पानी और मजेदार राइड्स दिन को यादगार बनाने का काम करती हैं। लेकिन अक्सर लोग वॉटर पार्क से लौटकर बीमार हो जाते हैं। ऐसा कई वजहों से हो सकता है। अगर आप बच्चों के साथ वाटर पार्क जाने वाले हैं तो कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें।1) बच्चों पर रखें नजर वाटर पार्क में बच्चों को अपनी नजर में रखें। अक्सर बच्चे अलग-अलग स्लाइड्स को देख कर एक्साइटेड हो जाते हैं और कई बार स्लाइड्स करते समय खुद को चोट पहुंचा लेते हैं। स्लाइड्स करते समय बच्चों पर नज...