बक्सर, जुलाई 23 -- पेज 4 फ्लायर, - उपलब्धि वॉटर पाइप लाइन का शुभारंभ होने से कार्यो में आएगी तेजी। औद्योगिक विकास के साथ जल उपयोग की दिशा में सकारात्मक कदम फोटो संख्या-18, कैप्सन- वॉटर पाइप लाइन का कार्य पूरा होने पर बुधवार को ट्रायल करते एसटीपीएल के सीईओ विकास शर्मा व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी (एसटीपीएल) बक्सर द्वारा क्रियान्वित 1320 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना के लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। काफी इंतजार के बाद वाटर पाइप लाइन के माध्यम से गंगा नदी से जल आपूर्ति की व्यवस्था बुधवार को सफलतापूर्वक प्रारंभ कर दी गई। इसका ट्रायल एसटीपीएल के सीईओ विकास शर्मा की उपस्थिति और देखरेख में किया गया। इस दौरान गंगा जल को वाटर इन्टेक पॉइंट से परियोजना स्थल त...