सोनभद्र, अप्रैल 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत हरहुआ में स्थित तालाब पर वाटर पंप का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने वाटर पंप का लोकार्पण किया। इस वाटर पंप के निर्माण से ग्रामीणों को पेयजल समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि इस वाटर पंप की स्थापना से ग्राम पंचायत के निवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इस तरह की परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं। इस परियोजना के पूरा होने से ग्रामीणों को घर बैठे स्वच्छ पेयजल मिलेगा, जिससे उनकी पानी की समस्या दूर होगी और स्वास्थ्य में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और लोगों के जीवन को ...