मऊ, जुलाई 7 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के कुसंडा में रविवार सुबह वाटर पंप का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कुसंडा निवासी 38 वर्षीय श्रवण यादव पुत्र स्व. रामजीत घर में लगे टुल्लू पंप चलाने के लिए बिजली का तार को जोड़ रहा था। इस दौरान टुल्लू पंप के तार में करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आने से श्रवण यादव गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना देख परिजन अवाक रह गए। आनन फानन में नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित ...